4 best limited over batsman who did well in Tests Cricket | वनइंडिया हिंदी

2019-09-19 55

Cricket is very unique sport. There are three formats in this game and each format has its own beauty. Test Cricket is one of them. It's the oldest format of the game and to succeed in this game is not easy. Today, We are going to highlight four players who did well in Tests despite being touted as limited-overs specialists.

विश्व क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं. जो सिर्फ एक प्रारूप के लिए ही बने थे. उनकी बल्लेबाजी शैली भी एक ही प्रारूप के लिए थी. क्रिकेट के तीनों फोर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में सफल होना आसान नहीं है. बावजूद इसके विश्व क्रिकेट में ऐसे 4 लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज जरुर हुए हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कायमाबी के झंडे गाड़ दिए. आइये एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर.

#VirenderSehwag #ABDeVilliers #AdamGilchrist